नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज (औरंगाबाद)। रफीगंज प्रखंड के पौथू में श्री कृष्ण सेना पौथू द्वारा भगवान श्री कृष्ण के छठीहार के अवसर पर शोभा यात्रा निकाला गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोह विधायक भीम कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सचिन कुमार, श्री कृष्णा सामाजिक सेवा संघ के संरक्षक अजय यादव, हम प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनय यादव, दीपक दिनकर, हम पार्टी उपाध्यक्ष मुकेश पासवान, युवा राजद प्रदेश महासचिव अरुण यादव शामिल हुए। अतिथियों को श्री कृष्ण सेना के सदस्यों ने अंगवस्त्र, पगड़ी एवं पुष्प की हार से सम्मानित किया।
शोभायात्रा में भगवान शंकर, माता पार्वती, राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई। यह झांकी पौथू बाबा मंदिर से निकलकर पोखर बिगहा होते हुए दुर्जन बिगहा, बेलहडि़या, नेहाल बीघा होते हुए भारतीपुर पहुंची। भारतीपुर से पुन: शोभा यात्रा पौथू बाबा मंदिर के पास पहुंची। श्री कृष्णा सेना पौथू के संरक्षक शंभू भारती ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के छठीहार के अवसर पर यह शोभायात्रा निकाली गई। ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा कायम रहती है। लगातार तीन वर्षों से शोभायात्रा निकाली जा रही है।
मौके पर अध्यक्ष नारायण कुमार, संयोजक आनंद बिहारी, व्यवस्थापक विकास कुमार, चुनचुन कुमार, डॉक्टर बॉबी कुमार, रोहित कुमार, डॉक्टर नागेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, सचिव अंबुज कुमार, शंकर कुमार, श्याम नारायण यादव, रणधीर कुमार, अरविंद कुमार, राजू कुमार, जय नंदन यादव, शंकर कुमार भारती, कौशल यादव, भाजपा नेता पप्पू यादव बाबा सहित अन्य उपस्थित थे।