औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिला मुख्यालय औरंगाबाद के धर्मशाला चौक समीप स्थित सिद्धि विनायक मंदिर के प्रांगण में 10 दिवसीय गणेश पूजा के तीसरे दिन विधि विधान पूर्वक भगवान श्री गणेश की पूजा–अर्चना की गई। संध्या समय रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह सपरिवार पहुंचे और महाआरती में हिस्सा लेकर भगवान श्री गणेश की आरती की।
उन्होंने कहा कि भक्तिमय वातावरण में आयोजित आरती में हिस्सा लेना सुखद संयोग है। आरती के पूर्व एवं पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दानिका परिवार के डायरेक्टर रविंद्र कुमार उर्फ दानिका महाराज के नेतृत्व में हुआ। कलाकारों ने भक्ति गीतों से पूरे दर्शक को सराबोर कर दिया।
मशहूर गायिका डिंपल भूमि, मोनू अलबेला ने भक्ति गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। मोहित अमित ने साज पर संगत की। संस्था के संरक्षक रंजीत कुमार सिंह ने यजमान की भूमिका निभाई।