नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के दृष्टिगत पुलिस प्रेक्षक महोदय, सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, पुलिस प्रेक्षक अवुला रमेश रेड्डी तथा पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल द्वारा संयुक्त रूप से औरंगाबाद स्थित सिन्हा कॉलेज परिसर में निर्मित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी तंत्र, सीसीटीवी कैमरा की कार्यशीलता, प्रवेश-निकास बिंदुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्नि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया गया।
साथ ही, संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय हो तथा किसी भी स्थिति में निर्वाचन संबंधी सामग्री की सुरक्षा में कोई शिथिलता न बरती जाए। इसके अतिरिक्त, प्रेक्षकगणों द्वारा संपूर्ण व्यवस्था से संतोष प्रकट करते हुए यह निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण की जाएँ।
स्ट्रॉन्ग रूम परिसर के आसपास 24×7 निगरानी हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रत्येक चरण में पारदर्शिता, सुरक्षा एवं निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।