नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण स्थल देव के छठ मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पुलिस पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के देव थाना से छह पुलिस पदाधिकारी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें थानाध्यक्ष विकाश कुमार, एसआई सुशील कुमार, सूरज कुमार, नीतू कुमारी, राहुल कुमार एवं नीतिश कुमार शामिल हैं।
पुलिस अधिक्षक ने सम्मानित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान देव छठ मेले में सराहनीय कार्य एवं उत्कृष्ट कर्तव्यों के निर्वहन के लिए दिया गया है।