नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर के ओल्ड जीटी रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के समीप रविवार को सियाराम शॉप और विशाल मल्टीब्रांड शोरूम का भव्य उद्घाटन हो गया। उद्घाटन का शुभ कार्य शहर के प्रख्यात समाजसेवी कन्हैयालाल जैन, संचालक बबलू जैन एवं जितेन्द्र जैन उर्फ जीतू आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप जलाकर किया।

उद्घाटन के बाद ग्राहकों ने बढ़–चढ़कर सियाराम शॉप और विशाल मल्टीब्रांड शोरूम से अपने मनपसंद कपड़ों की खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सियाराम का कपड़ा काफी बेहतरीन होता है और इसमें कभी कोई शिकायत नहीं आती है। कंपनी ग्राहकों के अनुसार हर तरह के कपड़े शॉप में उपलब्ध कराती है जो एक बार देखने पर ही पसंद आ जाता है। इस शोरूम के खुलने से अब शहर में गुणवत्तापूर्ण कपड़ों और फैशन से जुड़े उत्पादों की मांग आसानी से पूरी हो सकेगी।

संचालक बबलू जैन एवं जितेन्द्र जैन उर्फ जीतू ने जानकारी देते हुए बताया कि सियाराम शॉप में ग्राहकों के लिए उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले सूटिंग–शर्टिंग की पूरी रेंज उपलब्ध कराई गई है। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए टेलरिंग की व्यवस्था भी की गई है, जिससे एक ही स्थान पर फैब्रिक से लेकर स्टिचिंग तक की पूरी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा विशाल मल्टीब्रांड शोरूम में विभिन्न ब्रांडों के रेडीमेड परिधानों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध रहेगी, जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चों के लिए आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह के कपड़े शामिल हैं।

मौके पर शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अनिल कुमार सिन्हा, डॉ शीला वर्मा, एलआईसी के विकास अधिकारी संजय सिंह, शिक्षक ओम प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।