नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर बुधवार को शहर के कर्मा रोड स्थित बिजली ऑफिस कार्यालय के समीप स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने सरकार को स्मार्ट मीटर से हो रही परेशानी को अवगत कराने की कोशिश की। धरना मे भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद होकर अपनी–अपनी बातें रखी।
मुख्य रूप से प्रदेश की ओर से आए संतोष कुशवाहा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है। जिनका बिल 1000 रुपया आता था आज उनका बिल 3000 रुपया आता है। जब तक स्मार्ट मीटर लगाना सरकार बंद नही कर देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यह स्मार्ट मीटर नहीं लूट का मीटर है।
स्मार्ट मीटर गरीब लोगों को लूटने का काम कर रही है। आम घरों से बिजली अब गुल होने लगी है। पैसा के अभाव में लोग रिचार्ज नहीं कर पाते हैं, जिससे उनके घर अंधेरा छा गया है। पैसा खत्म होते ही बिजली भी गुल हो जाती है जबकि पहले ऐसा कुछ भी नहीं था। लोगों के घरों में अंधेरा नहीं होता था। इस मीटर ने लोगों का बजट बढ़ा दिया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।