नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सुपौल। सीएचसी छातापुर में गुरुवार को सर्पदंश की शिकार एक तीन वर्षीया बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। पीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार एवं डॉ प्रभात भास्कर सहित ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी बच्ची के उपचार में लगे थे लेकिन उसे बचाया न जा सका। बच्ची बसंतपुर प्रखंड के बनैलीपट्टी वार्ड संख्या छह निवासी राजकुमार पासवान की पुत्री ऐश्वर्या कुमारी बताई जा रही है।
मृतका की मां रंभा देवी ने बताया कि गुरुवार की सुबह बच्ची अपने पिता व एक अन्य बच्चे के साथ आंगन से दरवाजे की ओर जा रही थी। इसी क्रम में गली से गुजरते वक्त बच्ची को सांप ने डंस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।
वे लोग बच्ची को लेकर सीएचसी छातापुर पहुंचे थे। वहीं पीएचसी प्रभारी की मानें तो यहां लाई गई बच्ची की हृदयगति नाम मात्र की चल रही थी। यहां बच्ची को मृत घोषित करते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।