किसानों से फार्मर आईडी बनवाने के प्रति मंत्री रामकृपाल ने की अपील
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य की सभी योजनाएं भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी रूप से लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़े, इसके लिए केंद्र सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। किसानों की हर समस्या का निदान करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ततपर है, सरकार के द्वारा किसानों को उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराना एवं हर खेत तक पानी पहुंचने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। उक्त बातें बिहार सरकार के कृषि मंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक निजी हाल में आयोजित किसान सम्मान सह कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर मसौढी विधायक अरूण मांझी भी शामिल रहे। मंत्री रामकृपाल ने कहा कि लगातार किसानों के द्वारा शिकायत मिल रही है कि मसौढ़ी एवं आसपास के इलाके में ऊंचे दामों पर खाद की बिक्री हो रही है इस पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सही दाम पर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए और जो भी दुकानदार किसानों को अधिक दाम पर खाद उपलब्ध करा रहे हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी प्रकार का गड़बड़ी करने वाले दुकानदार हो या अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
भारतीय किसान मजदूर विकास संगठन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई किसानों को सम्मानित किया गया, जबकि असहाय एवं विकलांग लोगों के बीच कंबल का वितरण मंत्री रामकृपाल यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास की गाड़ी को आगे बढ़ा रही है हर घर बिजली हर खेत को पटवन, हर घर में नल का जल एवं हर घर में शौचालय उपलब्ध कराया गया है। जो कुछ थोड़ा बचा है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ ले रहे किसानों के लिए किसान कार्ड बनाने का कार्य हो रहा है। उसमें सभी किसान अपना किसान कार्ड बनवा लें।
उन्होंने उपस्थित किसानों को कहा कि किसान कार्ड मिल जाने के बाद किसानों के लिए चलाए जा रहे सभी प्रकार के लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर स्थानीय विधायक अरुण मांझी ने कहा कि किसान के लिए सरकार योजनाएं चल रही है। उसका आप लोग लाभ लें। अरुण मांझी ने साफ तौर पर कहा कि मैं मसौढी का विधायक नहीं बल्कि भाई एवं बेटा बनाकर कार्य करूंगा जो भी समस्या मेरे संज्ञान में आएगा मैं उसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख राजकिशोर प्रसाद, भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव, राकेश कुमार, विजय यादव, डॉ सुधीर कुमार, डॉ गौतम कुमार, समाजसेवी नवल भारती, लाला प्रसाद, गुड्डू यादव, समाजसेवी सूरज कुमार केसरी समेत कई लोग मौजूद रहे।