धान अधिप्राप्ति की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा किसानों से अधिप्राप्त धान एवं किसानों के भुगतान की समीक्षा की गई एवं किसानों के अधिक से अधिक निबंधन हेतु जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेशित किया गया। जिला में निबंधित राईस मिलों के भौतिक सत्यापन हेतु जाँच दल के पदाधिकारियों को अविलम्ब जाँच कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया ताकि पैक्सों के साथ मिलों का सम्बद्धता की जा सके। सभी संबंधित को किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान हेतु सार्थक प्रयास करने का निदेश दिया गया एवं किसानों का धान क्रय करने हेतु निदेश दिये गये।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया कि गत वर्ष जिन समितियों एवं राईस मिलों ने अच्छा कार्य किया है उन्हें प्रोत्साहित किया जाय। राज्य खाद्य निगम के कार्यों की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि विभागीय मार्गदर्शन के आलोक में राईस मिलों की क्षमता को देखते हुए पैक्सों के साथ राईस मिलों की टैगिंग का प्रस्ताव तैयार करेंगें, इस कार्य में जिला सहकारिता पदाधिकारी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगें। जिला पंचायती राज पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी (अधिप्राप्ति) को अधिप्राप्ति संबंधित कार्यों का सत्त अनुश्रवण हेतु निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यकी पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, औरंगाबाद एवं सहकारिता विभाग से संबंधित जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे।