नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के ब्लॉक मोड़ स्थित सम्राट अशोक भवन सभागार में रविवार को शिक्षक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया संजीव श्याम सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, रामाधार सिंह, सुरेंद्र मिश्र उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने शिक्षकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। शिक्षक संतोष कुमार, श्रीनिवास शर्मा, आलोक कुमार, अभय कुमार, दयाशंकर कुमार ने भी नियोजित शिक्षकों, बीपीएससी शिक्षकों, वित्त रहित शिक्षकों, संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया। जिस पर पूर्व विधान पार्षद ने उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत उच्च विद्यालय औरंगाबाद के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक डॉ सूर्यपत सिंह एवं बृजमोहन उच्च विद्यालय चेई के प्रधानाध्यापक मोहन कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो चंद्रशेखर पांडेय एवं संचालन संजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रफुल्ल कुमार, रणधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार, सिंधु मिश्र, अनामिका कुमारी, विवेक कुमार, कुंदन कुमार, अजीत कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, अजिताभ सिंह, राजेश पाठक, भारती कुमार, रंजीत कुमार, अखिलेश कुमार, मंजीत कुमार, सर्वजीत कुमार, अमित कुमार, संजय पांडेय, वीरेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।