नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। हवा के साथ आई हल्की चिंगारी ने दो घरों को अपने आग के आगोश में ले लिया और देखते ही-देखते भयावह रूप में दोनों घरो के सारे सामान जलकर खाक हो गए, जहां लाखों रुपए के संपत्ति का नुकसान हुआ है। मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दुधीचक गांव की है। जहां पर आगलगी में दो घरों में भारी नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक किसी को कुछ पता नहीं है।
अगलगी में दो मोटरसाइकिल, तीन साइकिल, एक टेंपो, पटवन करने वाला मोटर, सीडी, 20 बोरा चना मसूर की फसल अन्य कपड़े भी जलकर खाक हो गए हैं। दुधीचक गांव में सुखदेव चौधरी और रामा चौधरी के घर में आग लगी है और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। अगलगी में आग बुझाने के दौरान राम चौधरी के भी हाथ और पैर झुलस गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और डायल 112 पहुंची है और फिर बची हुई धुएं को बुझाने में जुटी रहे। अगलगी में सबकुछ गवा चुके हैं दो पीड़ित परिवार आहत है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है।