नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार में आज से शुरू हुई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बीच औरंगाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। औरंगाबाद के भाजपा कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री आलोक ने कहा कि ये लोग आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की अवश्यंभावी हार पर पर्दा डालने के लिए नौटंकी यात्रा निकाल रहे हैं। श्री आलोक ने कहा कि देश के दोनों परिवारवादी पार्टी के नेता संविधान को पॉकेट में रखकर उसकी धज्जियां उड़ाने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किसके वोटर अधिकार की बात कर रहे हैं। क्या वह फर्जी, मृत, घुसपैठिये और एक-एक व्यक्ति जो चार-चार मतदाता परिचय पत्र रखे हुए हैं उन्हें वोटर अधिकार दिलाने की बात कर रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से आम आदमी या मतदाता को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन परिवारवादी पार्टी के लोग इसके बहाने जनता को भ्रमित करना चाहते हैं। श्री आलोक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए को 225 सीटें मिलेंगी और महागठबंधन को 2010 के चुनाव से भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा। हमारा संकल्प है कि वर्ष 2032 तक बिहार को हम विकसित राज्य बनाकर रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक हमें भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाना है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि औरंगाबाद और बिहार के लिए गर्व की बात है कि यहां भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट एनटीपीसी 30 हजार करोड़ की लागत से बन रहा है। पटना-औरंगाबाद रोड आज टू लेन है और फोरलेन के डीपीआर पर काम चल रहा है। बारून में 450 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। औरंगाबाद का औद्योगिक विकास यहां पर सबको दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है और जितने जिलों से यह यात्रा निकलेगी, कांग्रेस और राजद का उतना ही बेडा ग्रग होगा। क्योंकि सभी को उस भयावह स्थिति का पता है जब बिहार को कुछ नहीं मिला था।
अजय आलोक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार से विशेष लगाव है और वे उसी कड़ी में आगामी 22 अगस्त को गयाजी में आ रहे हैं। गयाजी की भूमि पिंडदान के लिए सबसे बड़ी जगह है। यहां पर अंबानी से लेकर हर कोई आते हैं। यहां जो कॉरिडोर बन रहा है उसे डेवलपेंट करने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगभग 3000 करोड़ खर्च करने जा रही है जो पूरे विश्व को आकर्षित करेगा। प्रधानमंत्री के इस दौरे से बिहार को फिर बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवशी, महामंत्री सतीश सिंह, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, उज्ज्वल कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।