अवैध शराब के विरुद्ध संचालित विशेष अभियान में की गई कार्रवाई
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के दृष्टिगत मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, औरंगाबाद द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 28.10.2025 को की गई विशेष छापामारी के दौरान कुल 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 7 शराब बेचने वाले तथा 22 शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति सम्मिलित हैं।
इस अभियान के दौरान मदनपुर थाना अन्तर्गत भेली बाँध से एक व्यक्ति को 12 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। देव थाना क्षेत्र में चाँदपुर मोड़ के समीप एक व्यक्ति से 24 लीटर देशी शराब बरामद की गई। टंडवा थाना अन्तर्गत मुनगा मोड़ चेकपोस्ट पर एक व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए एक मोटरसाइकिल जप्त की गई। इसी प्रकार नवीनगर थाना क्षेत्र के कोईरीडीह चेकपोस्ट पर दो व्यक्तियों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।
उत्पाद थाना दाउदनगर द्वारा हसपुरा थाना अन्तर्गत बख्तियारपुर से एक व्यक्ति को 14 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई। वहीं ओबरा थाना क्षेत्र के महदेवा से 280 लीटर चुलाई शराब तथा 2000 किलोग्राम जावा महुआ को जप्त करते हुए संबंधित प्रकरण में अभियोग दर्ज किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत इस प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगी।