संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की बैठक आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय, औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभागार में सांसद अभय कुमार सिन्हा सह-अध्यक्ष, संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19, 139 एवं 120 से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रत्येक 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर निर्धारित गति सीमा से संबंधित साइन बोर्ड, संकेतक एवं रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ। सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष द्वारा ट्रैफिक उपाधीक्षक को स्पीड गन के माध्यम से वाहन जाँच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

साथ ही गुड सेमेरिटन अवार्ड योजना के संबंध में आमजनों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख स्थलों पर पहचान चिन्ह (आईडेंटिफिकेशन साइनज) लगाने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में जिले के विधायक अमरेन्द्र कुमार गोह, प्रकाश चन्द्र ओबरा, चेतन आनन्द नबीनगर, ललन भुईयाँ कुटुम्बा, त्रिविक्रम नारायण सिंह औरंगाबाद तथा प्रमोद कुमार सिंह रफीगंज उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अभिलाषा शर्मा जिला पदाधिकारी, अन्नया सिंह, उप विकास आयुक्त, सुनंदा कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं दाउदनगर, उदय कुमार गुप्ता अध्यक्ष, नगर परिषद, औरंगाबाद सहित संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।