नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। गुरुवार की सुबह से ही पूरे मसौढ़ी शहर में कोहरे का धुंध रहा। सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही। इससे ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है। पटना–गया रेलखंड में धुंध के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। कई ट्रेन में अपनी नियमित समय से विलंब से चल रही है। जिसमें 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस 1 घंटे से लेट चल रही है, पटना रांची एक्सप्रेस 45 मिनट लेट चल रही है, बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस तकरीबन डेढ़ घंटे अपने नियमित समय से विलंब चल रही है।
इसके अलावा गया पटना सवारी गाड़ी डेढ़ घंटे लेट चल रही है। 63244 अपने निर्धारित समय से 45 मिनट से लेट चल रही है। तकरीबन आधा दर्जन एक्सप्रेस मेल और पैसेंजर ट्रेन विलंब से चल रही है। बहरहाल गुरुवार से पछुआ हवा चलने के कारण हवा मे शित लहरी चलने लगा है। ऐसे में मौसम का मिजाज सर्द हो गया है।
गौरतलब है की पटना मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि 19 नवंबर से तापमान में कम होना शुरू हो जाएगा. और अब धिरे धिरे प्रदेश में ठंड की बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। इसका असर गुरुवार से दिख रहा है। सुबह में गुलाबी ठंड और कोहरा देखना को मिल रहा है। दिन में यहां अधिकतम तापमान 30 और रात में वही 22 डिग्री के आसपास हो जाता है।
मसौढ़ी में एयरक्वालिटी इंडेक्स 232 रहा जो सामान्य से खराब है। वही नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुधीर कुमार की माने तो ठंड का चिकन बढ़ गया है। हर किसी को इससे बचने का उपाय करना चाहिए ज्यादातर जो बच्चे और बूढ़े बुजुर्ग हैं उन्हें बीपी, हार्ड एवं सांस लेने में परेशानी हो सकती है. हृदय रोग वाले लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है।