औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
भारतमाला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अंतर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया है। परंतु अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। ऐसे में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु अंचलस्तरीय विशेष शिविर लगाने हेतु तिथि निर्धारित की गई है।
नवीनगर अंचल में पांच अगस्त को 10 बजे से प्रखण्ड परिसर में विशेष शिविर लगाया जायेगा। इसी तरह कुटुम्बा अंचल में भी पांच अगस्त को 10 बजे प्रखण्ड परिसर में विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा। उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल , मौजा के राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक , राजस्व अधिकारी जमावंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैप में ही सवंधित रैयतों को एलपीसी निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे।
परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, औरंगाबाद अपने स्तर से परियोजना के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं संबंधित मौजों के हितबद्ध रैयतों को आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि को कैम्प में उपस्थित होने की सूचना देने हेतु व्यापक रूप से पचार प्रसार करायेंगे और शिविर में उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।