औरंगाबाद के तीन शिक्षक–शिक्षका का भी नाम सूची में है शामिल
पटना/औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार सरकार की ओर से राजकीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है। 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस यानि शिक्षक दिवस पर राज्य के 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह का आयोजन पटना स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जाएगा, जहां पर सभी चयनित शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित होकर पुरस्कार ग्रहण करेंगे।
पुरस्कार को पाने वालों की सूची जारी होने का राज्यभर के शिक्षक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गई सूची में 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम शामिल है। जारी सूची में कहा गया है कि आप सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से अनुरोध है कि 5 सितंबर को सुबह 10 बजे तक श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में उपस्थित होकर पुरस्कार ग्रहण करें।
जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा उनमें बेगूसराय के बीहट स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, औरंगाबाद जिले के सिन्दुआर दाउदनगर स्थित मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मृदुला कुमारी सिन्हा, कुटुम्बा के रत्तीखाप मध्य विद्यालय की शिक्षिका दिव्या रश्मि, औरंगाबाद स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह आदि शामिल हैं।