जनवरी 2026 में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव दिल्ली में पार्थ करेगा शिरकत
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। मधुबनी में आयोजित हुए दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महोत्सव 23-24 दिसम्बर को रोहतास के पार्थ कौशिक ने वक्तृता विधा में प्रथम पुरस्कार जीत अपने ज़िले का नाम रौशन किया है। विदित है कि 5-6 दिसम्बर को रोहतास के सासाराम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल सात विधाओं के अंतर्गत लगभग 500 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इन सात विधाओं के अंतर्गत प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को मधुबनी में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए भेजा गया था।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में पार्थ ने वक्तृता विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद उसका चयन राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025-26 के लिए किया गया था जो कि 23-24 दिसम्बर को मधुबनी में होना निर्धारित था। मधुबनी मे बिहार के विभिन्न जिलों से आए सभी प्रतिभागियों के बीच एक कड़ी तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव में पार्थ की प्रस्तुति पहले दिन यानी 23 दिसम्बर को ही थी।
इसके बाद कार्यक्रम के आखिरी दिन 24 दिसम्बर को जब परिणाम घोषित किया गया तो वहां उन्हें प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। पार्थ ने इसपर कहा कि मेरे इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे माता पिता, गुरुजन, दलनायक पंकज आनंद सर तथा सोनी वर्षा मैम एवं पूरे रोहतास दल को जाता है। मुझे मंच के करीब लाने के लिए मेरे संगीत शिक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव सर, हिंदी के करीब लाने के लिए मंजुलिका पांडे मैम तथा मुझे अच्छी तरह संवारने के लिए पूर्व विद्यालय के मेरे सदनाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सर का बहुत आभारी हूं। जिन्होंने मुझे बहुआयामी निखार देने में बड़ी भूमिका निभाई है।
मैं सोनी वर्षा मैम का विशेष आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरी प्रस्तुति के अंतिम क्षणों तक मेरा हौसला बढ़ाया, और मेरी प्रस्तुति और परिणाम तक लगातार मेरे साथ बनी रहीं। मुझे अभी अपने राज्य का नाम पूरे देश में तथा देश का नाम पूरे विश्व में रौशन करना है। मुझे ये मौका देने के लिए हमारे जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझपर तथा हमारे दल रोहतास पर ये विश्वास दिखाया। हमें जिस प्रकार जिला प्रशासन से सहयोग मिल रहा था।
पार्थ के इस सफलता के पर उनके पिता राकेश कुमार राय ने कहा कि मेरे बेटे ने जिले का नाम रौशन किया है। राज्य प्रतिनिधित्व के लिए चयनित किया गया है और इसके लिए मुझे इसपर गर्व है। मेरी आशा है कि ये राज्य को राष्ट्रीय पटल पर ऊपर लायेगा और हमारे राज्य की तरफ से एक मजबूत दावेदारी पेश करेंगे। इसके सफलता से पूरा परिवार बहुत खुश है। इनके दादा जी तथा आजी सभी बहुत खुश है। सबसे खुशी की बात यह है कि इन्होंने अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि रोहतास के लिए ये गर्वित क्षण दिए हैं। पार्थ के माता जी ने भी उसके सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कही कि मैं बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि जीवन में इसी तरह मेरा बेटा अपने जिले, अपने राज्य, अपने देश तथा मानव कल्याण के काम आता रहे। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूंगी कि वो इसी तरह सबको गौरवान्वित महसूस कराता रहे।
इस खुशी के अवसर पर कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्थ कौशिक की इस सफलता से सभी में खुशी की लहर है तथा 10-12 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव जो दिल्ली में होना वाला है। वहां बिहार के अच्छे प्रतिनिधित्व की कामना कर रहे हैं। कला एवं संस्कृति कार्यालय ने भी इस मौके पर पार्थ को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। जिला कला एवं संस्कृत पदाधिकारी पंकज कुमार ने जिला पदाधिकारी रोहतास के प्रति उनके सहयोग एवं निर्देशन के लिए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया एवं इस महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए उप विकास आयुक्त रोहतास, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को धन्यवाद प्रेषित किया।