पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुरू किया नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम संपर्क यात्रा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में राज्य के ऊर्जा प्रक्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई तथा राज्य के लोगों को बिजली की बेहतर सेवा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने कि दिशा में कार्य किए गए। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के लोगों को अत्यंत सस्ती बिजली मुहैया कराई जा रही है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए कुल 15,343 करोड़ रुपये की अनुदान की राशि स्वीकृत की गई। वहीं कृषि कार्य के लिए निर्धारित बिजली दर में राज्य सरकार द्वारा 92 अनुदान दिए जाने के फलस्वरूप अब किसानों को मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली का खर्च पड़ता है जिससे अब बिजली से सिंचाई करना डीजल तुलना में दस गुणा से भी अधिक सस्ता है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। यह बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को ग्राम संपर्क यात्रा के दौरान कही।
जदयू के नबीनगर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तोल ग्राम पंचायत में ग्राम संपर्क यात्रा किए। उन्होंने धोबडीहा, सोनवर्षा, तोल, नेनुआ, चनौखर, दुधार, बारा, हसनपुर, मांगी, बाघी, पाण्डेपुर, बडीहा, लखनपुर, पहाड़ बिगहा, सिमरी, मैगरा, मोजहिदा जगूडीह एवं पटना गांव में ग्राम संपर्क यात्रा किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। वहीं जगह–जगह ग्रामीणों ने भी पूर्व सांसद का माला पहना कर स्वागत किया।
यात्रा में जिला उपाध्यक्ष महावीर कुशवाहा, जदयू वरिष्ठ नेता सूर्यवंश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर सिंह, तोल पंचायत मुखिया बिंदेश्वरी सिंह, विनोद कुमार सिंह, सरपंच राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, राजू कुमार सिंह, सतीश सिंह, राहुल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। पूर्व सांसद की ग्राम संपर्क यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।