नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत औरंगाबाद जिले में मतदाता जागरूकता LED वैन को एस.डी.सी. रत्ना प्रियदर्शी, एस.डी.सी. बेबी प्रिया, ए.डी.एम.ओ. अंतरा कुमारी, SVEEP कोषांग के सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह LED वैन गोह विधानसभा क्षेत्र के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत पीरो एवं मुझहर गांवों से होते हुए हसपुरा बाजार एवं हसपुरा उच्च विद्यालय मैदान तक भ्रमण की, जहां मतदाताओं को 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया गया।

LED स्क्रीन के माध्यम से मतदान से जुड़ी लघु फिल्में, संदेश एवं अपीलें प्रसारित की गईं, जिससे आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता और सहभागिता बढ़ाने का संदेश दिया गया।