नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। नगर थाने में जब्त ऑटो रिक्शा का सभी पार्टस गायब पाया गया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब गाड़ी मालिक अपने गाड़ी मुक्त कराने थाना आया तो देखा कि टेम्पो से बैटरी, चक्का, स्टेरिंग सहित अन्य समान गायब हैं। बताया जाता है कि बीते दस माह पूर्व नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बभना से अज्ञात चोरों द्वारा टेम्पो की चोरी कर अरवल की ओर भाग रहा था। इस दौरान अरवल जिले के करपी थाना की पुलिस जहानाबाद से वापस करपी लौट रही थी। पुलिस की गाड़ी देख चोर ऑटो छोड़ फरार हो गया। करपी पुलिस को शक होने पर ऑटो को करपी थाना लेकर चली गई।
ऑटो चोरी की घटना का लिखित आवेदन ऑटो मालीक द्वारा नगर थाना में दर्ज कराई गई थी। जब ऑटो मालिक को यह जानकारी मिली की करपी थाना में ऑटो जब्त है, तो नगर थाना की पुलिस ने करपी थाना से रिसिव कर ऑटो को नगर थाना ले आई। वहीं गाड़ी मालिक नगर थाना क्षेत्र निवासी उदय यादव ने बताया कि जब कोर्ट से निर्गत रिलीज आदेश लेकर नगर थाना में आया और ऑटो को रिलीज कराने पर देखा कि ऑटो का सारा पार्टस गायब है। वाहन मालिक ने बताया कि जब थाना से ही समान की चोरी की घटना घट सकती है तो और जगह पर जान माल कितना सुरक्षित रह सकता है।