नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी में गुरुवार की शाम आए आंधी पानी का खौफनाक मंजर इस कदर रहा कि गांव से लेकर शहर तक हर तरफ तबाही ही दिखा। दरअसल 200 किलोमीटर के तेज रफ्तार से आए आंधी में सड़कों पर कई जगहों पर बड़े से बडे पेड़ गिर गये, जिसमें मसौढ़ी- पितवांस मार्ग के भदौरा, तिसखोरा मोड और सोनकुकुरा और कोर्ट परिसर पर पेड़ गिर जाने से यातायात बाधित रही। इसके अलावा मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य गेट के पास ही एक बड़ा सा पेड़ बिजली तार पर पेड़ गिर गया, इसके अलावा धनरूआ स्थित रिलायंस जिओ मोबिलिटी पेट्रोल टंकी पर तेज आंधी पानी में कोन्वे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे नोजल बंद हो जाने से भारी नुकसान हुआ है।
पेट्रोल टंकी के चैनल पार्टनर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि तकरीबन 30 लाख का क्षति का अनुमान है। इसके अलावा कई मोहल्ले में घरों के करकट उजड़ गए, ग्रामीण इलाकों के महादलितोलों में कई झोपड़ियां तबाह हो गई, संगत पर स्थित करकट से बने हुए एक दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।सरवां गांव के पास 11 हजार तार पर पेड़ की डाली टूट गई, इसके अलावा पीजी रेलखंड के नदवां में रेलवे ट्रैक पर पेड गिर गया है। बहरहाल कुल मिलाकर मसौढ़ी धनरूआ में तकरीबन 20 जगहो पर तेज आये आंधी पानी में पेड़ गिरने की खबर है। इसके अलावा दर्जनों झोपड़ीनुमा घर बर्बाद हुए हैं।