आरा। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के परीक्षा केंद्र पर पीजी सेमेस्टर थर्ड (सत्र 2022–24) की बॉटनी विषय की परीक्षा के दौरान मोबाइल से नकल करने से मना करने पर तीन छात्राओ ने वीक्षण कार्य कर रही महिला शिक्षिका असिस्टेंट प्रोफेसर शुचि स्नेहा की जमकर पिटाई कर दी।
प्रो. स्नेहा ने नवादा थाना में दिए गए आवेदन में तीनों छात्राओं पर लात एवं घूसें से कमरे में पिटाई करते हुए कक्षा से बाहर निकालकर सीढ़ी पर गिराकर मारपीट की जिससे आंख से खून निकल गया। प्रो स्नेहा ने छात्रा रेशमी कुमारी, अंशी गुप्ता एवं ब्यूटी कुमारी पर मारपीट का आरोप लगाई हैं।
कुलपति प्रो शैलेंद्र चतुर्वेदी ने इस घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन को सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेश दिया। साथ ही मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को परीक्षा हॉल में ले जाने पर पाबंदी लगा दी। साथ ही आरोपी तीनों छात्राओं को तीन वर्ष के लिए विश्वविद्यालय से निष्कासित करने का आदेश भी दे दिया।