नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, दयानंद विहार, औरंगाबाद में मंगलवार को कक्षा आठवीं के छात्रों के द्वारा निर्मित पुस्तक का विमोचन प्रार्थनासभा में विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार पाठक के द्वारा संपन्न हुआ। यह पुस्तक महान गणितज्ञों के जीवन एवं उपलब्धियों से संबंधित है।

डी.ए.वी. विद्यालय के वरीय शिक्षक महेश कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, मीरा कुमारी, देवाशीष पाणियही आदि की प्रेरणा से कक्षा आठवीं के विद्यार्थी ऋतिक, राजशेखर, रुद्र, मारिया, सुहानी, सुमन सिंह, संस्कार और श्रेयम ने पुस्तक तैयार कर अपने भीतर छिपी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार पाठक ने उन विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।