नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर के विवेकानंद वीआईपी स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षण व प्रबंधन का दायित्व संभाला। शिक्षक की भूमिका में उन्होंने पूरे दिन विद्यालयी व्यवस्था की देख-रेख की। छात्रो ने ही प्राचार्य, प्रबंधक, शिक्षक, कोऑर्डिनेटर, पीआरओ की भूमिका निभाई। छात्र वर्ग संचालन, विद्यालय प्रशासन के गुर सीखे। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों के बीच विविध खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व व प्रबंधन कौशल विकसित करना है। इससे छात्रो में जिम्मेदारियो का बोध उत्पन्न होता है। प्राचार्य का दायित्व वर्ग दशम का छात्र प्रणव कुमार, उप प्राचार्य लामा फातिमा, कॉर्डिनेटर मोहित कुमार व तनु कुमारी, पीआरओ स्वीटी कुमारी, शिक्षक की भूमिका अनिकेत कुमार, आरिषा तारिक, आकांक्षा कुमारी, ओम शर्मा, रवि कुमार, विवेक कुमार, प्रिंस कुमार, वैष्णवी कुमारी,नअभिषेक कुमार, छोटी कुमारी, आयुष रंजन, काजल कुमारी आदि ने निभाई।
छात्रों ने बताया कि शिक्षण काफ़ी जिम्मेदारी और चुनौतीपूर्ण कार्य है। आज के इस कार्यक्रम से हमने बहुत कुछ सिखा। बैडमिंटन में छात्रा सलोनी ने शिक्षक अमृता सिन्हा को 4 अंक से पछाड़ा। दशम का छात्र मोहित ने कम्प्यूटर शिक्षक धीरज कुमार को 3 अंको से पछाड़ा। उप प्रचार्या सूची कुमारी ने दशम की छात्रा सुप्रिया को 2 अंको से पछाड़ा, वहीं शिक्षक अविनाश कुमार ने छात्र आर्यन को 4 अंको से और पीटीआई ब्रजेश यादव ने छात्र बबलू को 6 अंक पीछे छोड़ा। वहीं रस्साकस्सी में छात्राओं को टीम ने शिक्षिकाओं को पछाड़ दिया।
शिक्षको द्वारा सभी छात्रों का विविध मापदंडों पर आकलन कर प्रतिवेदन तैयार किया गया जिसके आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।