नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। तिलौथू प्रखंड के कैमूर पहाड़ी में स्थित पर्यटक स्थल मां तुतला भवानी धाम पर तीसरे सोमवारी को बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने माँ का दर्शन करने पहुचे। सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी ताता दिखने लगा और यह संख्या लगभग 30000 के पार दर्ज की गई। वही दर्शन करने पहुचे श्रद्धालुओं ने कोई माँ तुतला भवानी के नारे लगा रहे थे तो कोई भोले बाबा के बोलबम के जयकारे। कंधे पर गेरुआ वस्त्र धारण किए आये हुए श्रद्धालुओं से धाम परिसर का दृश्य और मनमोहक रहा। वही महिला श्रद्धालुओं का भी काफ़ी संख्या देखने को मिला।
वन विभाग के रेंज ऑफिसर दीपक कुमार ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवारी पर काफ़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने माँ का दर्शन व पूजा अर्चना कि। वैसे तो माँ तुतला भवानी मे अक्सर लोग पूजा अर्चना करने पहुंचते है लेकिन आज सोमवारी होने कि वजह से श्रद्धालुओं कि संख्या काफ़ी अधिक देखने को मिला। बताया कि तुतला धाम पूजा अर्चना के अलावा पर्यटक स्थल भी है जिससे घूमने के शैलानी भी बड़ी संख्या मे पहुचे। उन्होंने बताया कि इस भीड़ का आकलन लगभग 30000 से अधिक किया गया।
बताया कि मां के जल कुंड में बैरिकेडिंग भी किया गया है। आए हुए श्रद्धालुओं को निर्देश दिया गया है की वन विभाग एवं कमेटी द्वारा बनाए गए नियमों को पालन करें। वही जलकुंड में निगरानी के लिए कमेटी के कुछ सदस्य तैनात किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर लगभग दर्जन भर पुलिस बल की तैनाती की गई है जिसमें से एक या दो को छोड़कर सभी नदारत रहे हैं। इसकी बार-बार मांग की जा रही है कि यहां पर भीड़ को नियंत्रित एवं सुरक्षा की दृष्टि से और भी पुलिस बल की आवश्यकता है।
मौके पर श्रद्धालुओं कि सेवा मे वनपाल सुमित कुमार, वनरक्षी सतानन्द कुमार, राकेश दास, भीम कुमार आदि मौजूद थे।