औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंजनी के पीड़ित परिवार को 40 हजार रुपए की मदद की गई। 13 हजार रूपए बैंक में ट्रांजैक्शन के माध्यम से दिया गया जबकि 27 हजार रुपए का चेक ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने जाकर उनको सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार बारुण प्रखंड के बरौली ग्राम निवासी समाजसेवी रामनाथ सिंह के पुत्र अंजनी कुमार सिंह एक सीरियस रोग से पीड़ित होकर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज काफी खर्चीला है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण जिलेभर के समाजसेवी लोग एवं संस्थाओं द्वारा उन्हें मदद किया जा रहा है।
विदित हो कि वर्तमान परिदृश्य में पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट अपने बायोलॉज में लिए गए गए निर्णय के आलोक में सामाजिक कार्यों को मूर्त स्वरूप देने के लिए कृत संकल्पित है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रो ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय सदस्य रामप्रवेश सिंह, पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी कमलेश कुमार सिंह, संयोजक जगदीश सिंह आदि उपस्थित रहे।