नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अंबा। औरंगाबाद जिले के चर्चित हत्याकांड के एक अभियुक्त को अंबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान दधपा गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है। दरअसल इसे सुजीत मेहता हत्याकांड में नामजद अभियुक्त बनाया गया था और यह फरार चल रहा था। कांड में लंबे समय से फरार रहने के कारण, इसके विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था।
5 अगस्त को सुजीत मेहता अपने दोस्त चंदन के साथ अंबा बाजार से घर लौट रहा था। तभी अपराधियों ने अंबा थाना अंतर्गत बतरे नदी पुल पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमें सात गोलियां सुजीत को लगी थी। वहीं दो गोली चंदन को लगी थी इस घटना के बाद मौके पर ही सुजीत की मौत हो गई थी। जबकि चंदन को गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया था। घटना के बाद सुजीत की पत्नी पूर्व ज़िला पार्षद सुमन कुमारी के बयान पर अंबा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। अनुसंधान के दौरान सुजीत हत्याकांड में इसकी संलिप्ता सामने आई थी तब से यह फरार चल रहा था।
थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। इसके खिलाफ़ न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था जिसमें शनिवार की रात अभियुक्त अंबा के नबीनगर रोड में चिल्हकी बिगहा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।