दिव्यांग होने के कारण चलने–फिरने में असमर्थ थीं चारों बेटियां
छपरा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिंदगी से तंग आकर बिहार के एक व्यक्ति ने दिल्ली में सल्फास खाकर अपनी चार बेटियों संग जान दे दी। गरीबी के कारण घटी इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। मृतकों की पहचान छपरा जिले के मसरख गांव निवासी 50 वर्षीय हीरालाल, उसकी बेटियां 18 वर्षीय नीतू, 15 वर्षीय निशि, 10 वर्षीय नीरू और 8 वर्षीय निधि शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार हीरालाल अपने परिवार के साथ दिल्ली के रंगपुरी गांव में किराए के एक मकान में रहता था। उसकी पत्नी की मौत पहले ही कैंसर के कारण हो चुकी थी और चारों बेटियां दिव्यांग होने के कारण चलने–फिरने में असमर्थ थी। वह वसंत कुंज स्थित अस्पताल में कारपेंटर के तौर पर काम करता था।
हीरालाल के फ्लैट से जब बदबू आनी शुरू हुई तो एक पड़ोसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का ताला तोड़ा। इसके बाद सभी पांचों शव को बाहर निकाला।