नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। एनडीए के बिहार बंद पर सुबह से ही राजधानी पटना समेत मसौढी की सड़कों पर एनडीए के सभी घटक दलों के समर्थक उतरकर हाथों में झंडा लिए राहुल–तेजस्वी माफी मांगो के नारे लगा रहे हैं। बंद समर्थक मां का अपमान नहीं सहेगा पूरा हिंदुस्तान के नारा लगाते हुए सड़कों पर विरोध जताते दिख रहे हैं।भाजपा समर्थकों ने कहा कि राहुल और तेजस्वी को खुले मंच से माफी मांगनी होगी, नहीं तो इस बार जनता उन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी। बंद के दौरान मसौढी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखा। दुकान बंद रही, 12 बजे तक बंद में सहयोग करने की अपील की गई।
जदयू नगर मंडल अध्यक्ष अश्वनी उर्फ गोल्डी, बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष आशीष देव, आशा किरण सिंह, विश्वनाथ केसरी, संजय केसरी, सुनील कुमार वर्मा, लोजपा के मंतोष पासवान समेत एनडीए के सभी घटक के दल के समर्थक सुबह 8 बजे से सड़कों पर उतरकर सभी दुकानों को बंद करवाते दिखे और बंद के समर्थन में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान कई जगहों पर सड़क जाम करके भी लोग में विरोध जताया। कई जगह पर टायर जलाकर भी लोगों ने विरोध जताते हुए तेजस्वी राहुल माफी मांगो के नारे लगाते दिखे।
बीजेपी समर्थक आशा किरण सिंह ने कहा कि जो मां का सम्मान नहीं करता है वह इस पृथ्वी पर किसी का भी सम्मान नहीं करेगा। विदेशी संस्कार वाले लोग क्या जाने मां क्या होती है, जो मां का नहीं है वह किसी का नहीं है। मसौढी स्टेशन रोड से सभी बंद समर्थक हाथों में झंडा हुए मेंन रोड, थाना रोड, रजिस्ट्री रोड, कर्पूरी चौक तक गए, उसके बाद कर्पूरी चौक के पास वापस लौटते हुए अनुमंडल चौराहा के पास जाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल तेजस्वी के खिलाफ नारेबाजी की।