नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड में निगरानी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, रतनी प्रखंड के नाजीर और प्रखंड प्रमुख के पति को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। मामला 15वें वित्त से संबंधित कार्यों का है, जिसमें प्रमोद कुमार नामक व्यक्ति ने एक काम करवाया था। 7 लाख रुपये के बिल भुगतान के एवज में 80,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।
इस मामले में पीड़ित प्रमोद कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। इस दौरान बबन अंसारी (प्रखंड प्रमुख के पति) को 25,000 रुपये और ब्लॉक के नाजीर दिनेश कुमार प्रभाकर को 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया। मामले की जांच में यह भी सामने आया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के नाम पर 30,000 रुपये और ऑपरेटर के नाम पर 10,000 रुपये की मांग की गई थी। हालांकि, निगरानी की कार्रवाई के दौरान इन दोनों ने कोई लेन-देन नहीं किया, जिससे वे गिरफ्तारी से बच गए।
ज्ञात हो बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले कुछ महीनों में कई भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।