औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
भूमि सर्वेक्षण को लेकर कई तरह तरह के सवाल और आशंकाएं उत्पन्न हो रही हैं। इसको लेकर रैयत काफी असमंजस की स्थिति में हैं। रैयतों के सवालों और आशंकाओं के मद्देनजर रविवार को औरंगाबाद शहर के में ‘जागा किसान भू-सर्वेक्षण परिचर्चा’ का अयोजन किया गया। परिचर्चा की अध्यक्षता भाजपा नेता अनिल सिह ने किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में किसान मौजुद रहे। परिचर्चा में भूमि सर्वे में किसानों को आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
भाजपा नेता अनिल सिह ने कहा कि बिहार में जमीन विवाद एक बड़ा कारण जमीन के पुराने रिकॉर्ड से है, पहले उसे दुरूस्त करने की आवश्यकता है। हालांकि इस सर्वेक्षण से भूमि संबधित समस्या का समाधान निकलने की उम्मीद है। इस दौरान किसानों की शिकायत है कि भूमि सर्वेक्षण में भारी गड़बड़ी हो रही है और सही ढंग से सर्वे नहीं हो रहा है। कर्मियों के नियमित कार्यालय नहीं आने से उनकी परेशानी बढ़ी है। उन्होंने भूमि सर्वे का समर्थन करते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण का मकसद जमीन के पुराने नक्शे और खतियान को अपडेट करना है।
अजब बिगहा के वरिष्ठ नेता और किसान राम केबल सिह ने कहा कि किसान भूमि सर्वेक्षण के लिए तैयार हैं, लेकिन फॉर्म भरने से लेकर भूमि मापी तक की व्यवस्था के लिए समय की बाध्यता उचित नहीं है। गांव जोखारी के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डीड राइटर रामकरण सिह ने कहा कि अंग्रेजों द्बारा 1911 से 1914 के कार्यकाल में बनाए गए नक्शों को राजस्व विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता रामजी सिह ने कहा कि अभी भूमि सर्वेक्षण का उचित समय नहीं है, भूमि सर्वेक्षण में किश्तवारी, कब्जाधारी आदि कई प्रक्रियाएं शामिल हैं। भूमि माप अधिकारी के पास उचित प्रशिक्षण नहीं है। 1969 से 1992 तक का अंतिम सर्वे बहुत ही कटु अनुभव वाला है। धमनी निवासी व किसान उपेंद्र सिह यादव ने कहा कि सर्वे कठिन है लेकिन उसकी जरूरत है।
परिचर्चा में अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, दीपक सिह, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवक्ता दीपक कुमार सिह, रंजीत कुमार, तीर्थ नारायण वैश्य, महेंद्र सिह, गुंजन कुमार सिह, रामेश्वर राम, शत्रुघ्न सिह, मुन्ना सिह, दीपक सिह, प्रमोद सिह, आनंद कुमार सिह, राम प्रसिद्ध सिह, अशोक कुमार, अजीत कुमार सिह, दिलीप कुमार सिह, मधेश्वर सिह, अरविद कुमार सिह, चंदन कुमार सिह, भरतौली उपेन्द्र कुमार सिह, काकड़ा रवीन्द्र कुमार सिह, सुनील कुमार सिह, जितेन्द्र कुमार सिह, नीरज कुमार, विनोद कुमार शर्मा, पंकज कुमार सिह, आनंदपुरा अनुज सिह, आनंदपुरा अशोक सिह सहित अन्य मौजूद रहे।