नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। सूर्य एवं शिव मंदिर विकास समिति, शाहपुर ठाकुरबाड़ी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंदिर के विकास के लिए निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि महापर्व छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए समिति हर तरह से तैयारी कर रही है ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में स्थित तालाब को सफाई किया जा रहा है। अदरी नदी के घाट की साफ–सफाई की जा रही है। लाइट की व्यवस्था और नदी में नाव की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से घाट पर बैरिकेडिंग की जाएगी। सूर्य मंदिर में पेंट किया गया है।
विदित हो कि छठ पूजा का पर्व विशेष रूप से सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना के लिए मनाया जाता है। इस पर्व में महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं और इसके लिए 36 घंटे का निर्जला उपवास करती हैं। यह पर्व चार दिनों तक चलता है और इसमें महिलाएं अपने परिवार के सुख-समृद्धि के लिए पूजा करती हैं। छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक माह में दिवाली के छठे दिन होती है। इस बार छठ पूजा का महापर्व 5 नवंबर से शुरू होगा। 7 नवंबर को संध्या के समय सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा और 8 नवंबर को सुबह का अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
इस मौके पर सचिव रामप्रवेश मेहता, उपाध्यक्ष विजय मेहता, अमित गुप्ता, जगदीश, कपिल बाबू, अरविंद सिंह, सुरेश जी आदि उपस्थित थे।