सूर्यजन्मोत्सव रविवार को होने से देव में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिले के सूर्यभूमि देव में श्री सूर्यनारायण रथ यात्रा और सामूहिक विवाह को भव्य व दिव्य स्वरूप देने की तैयारियां तेज हो गई हैं। देव पर्यटन विकास केंद्र ट्रस्ट की ओर से समाजसेवियों के साथ बैठक कर आयोजन को लेकर सुझाव लिए गए। बैठक में प्रस्ताव आया कि सूर्यरथ यात्रा के द्वादश सूर्य पूजन स्थल के बगल में छठ संस्कृति का दृश्य तैयार किया जाए। इस दृश्य में पंडित पूजा कराते हुए तथा श्रद्धालु छठ डलिया लेकर अर्ध्य देते हुए नजर आएंगे। यह प्रस्तुति मिट्टी की मूर्तियों के माध्यम से की जाएगी, जिसे देव सूर्य मंदिर की छठ संस्कृति को विश्वभर में प्रचारित करने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट का नाम दिया जाएगा।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 25 जनवरी 2026, दिन रविवार को अचला सप्तमी मनाई जाएगी। यह माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पड़ती है, जिसे रथ सप्तमी, सूर्य जयंती या आरोग्य सप्तमी भी कहा जाता है। यह दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है और आरोग्य, सुख, धन तथा कष्ट निवारण के लिए विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र स्नान और सूर्योपासना से सात जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है तथा नमक और तेल का त्याग कर सूर्यदेव की पूजा की जाती है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देव किला से पारंपरिक ढोल-बाजा और कीर्तन मंडली के साथ सूर्यरथ यात्रा निकाली जाएगी, जो संपूर्ण सौर तीर्थ का भ्रमण करेगी। 26 जनवरी को हवन और पूर्णाहुति के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद विसर्जन नन्द साहेब तालाब में कराया जाएगा। इसके अलावा 6 फरवरी को गरीब और असहाय परिवारों का सामूहिक विवाह सूर्य महोत्सव स्थल रानी तालाब, देव थाना के समीप आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह, सचिव अभिनेश सिंह के साथ दीपक गुप्ता, रामरतन सिंह, रणधीर सिंह चंद्रवंशी, मनोज सिंह, अमरेश सिंह, कंचन देव सिंह, तरुन कुमार, बलिराम सिंह, शशि मालाकार, शिवम् गुप्ता, आकाश दुबे, शम्भू प्रजापत, उपेंद्र यादव, देव भूमि ट्रस्ट से महेश पाल, दिलीप गुप्ता, मनोज चौरसिया, शत्रुधन कुमार, बालमंडली से चुन्नू कुमार, नितीश कुमार, रंजन कुमार, संजय ठाकुर, अनिल चौहान और प्रिन्स कुमार लगे हुए हैं।