नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। बिहार इंटरमीडिएट के बाद मैट्रिक परीक्षा में भी बेटियों का जलवा बरकरार रहा है, हर जिलों में बेटियां सबसे आगे रही है। ऐसे में मसौढ़ी के नदवां पंचायत के चपौर गांव की रहने वाली मानसी कुमारी जिला टॉपर है। उसने जिले में दसवां स्थान लाकर जिले का मान बढ़ाया है। मानसी कुमार के पिता संजय राम मजदूरी करते थे जो पिछले वर्ष उनकी एक बीमारी से देहांत हो गया, तब से उनकी मां प्रतिमा देवी घरों में जाकर झाड़ू पोछा कर अपनी चार बेटियों और एक बेटा का पालन पोषण कर रही है।
मानसी अपनी सेल्फ स्टडी और स्थानीय कोचिंग की मदद से मैट्रिक की परीक्षा पास की जहाँ 480 अंक प्राप्त की है। वही मानसी की बहन मनीषा कुमारी भी 460 अंक लाई है, मानसी नदवां हाई स्कूल से दसवीं की कक्षा पास की है। मानसी अपने मामा संजय कुमार चपौर के वार्ड सदस्य हैं जो फिलहाल इनके अभिभावक के तौर पर है। मानसी के जिला टॉपर बनने पर पंचायत के मुखिया शंकर कुमार, पंचायत समिति धर्मेंद्र रजक, शिक्षक पंकज कुमार समेत कई लोगों ने खुशी प्रकट की है।