बनेगा आरपीएफ का दस बेडेड पुलिस का बैरक
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना–गया रेलखंड के तारेगना रेल थाना मे अब आरपीएफ का अपना पुलिस बैरक बनेगा। ऐसे में रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के रेलवे चार्ट में बसे तकरीबन तीन दर्जन से अधिक अवैध दुकानों पर शनिवार को बुलडोजर चलाया गया। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तकरीबन 30 से अधिक दुकानों को ध्वस्त करते हुए हटा दिया गया है।
इस दौरान जीआरपी थाना के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि उक्त जमीन पर आरपीएफ पुलिस बैरक बनाया जाएगा जिसको लेकर दो दिन पहले ही भूमि पूजन कर दी गई है। उसी को लेकर शनिवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सभी अवैध दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया है।
कई दिन पहले ही सभी दुकानदारों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई थी लेकिन कई दुकान अपनी दुकान में सजा कर रख रहे थे। ऐसे में पुलिस बल के सहयोग से सभी दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना के तहत 10 बेड का 2800 वर्ग स्कायर फीट चयनित जमीन पर निर्माण कार्य होना है।
निर्माण कार्य में लगे संवेदक ने बताया की कल से काम विधिवत रूप से शुरू कर दिया जाएगा जो तकरीबन 6 महीने के समय अंतराल में यह पुलिस बैरक को बनाना है।