लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बच्चे पढ़कर एक बेहतर इंसान बने ताकि उन पर घर, गांव और देश को गर्व हो। हमें शिक्षा के महत्व को समझना होगा क्योंकि ज्ञान नहीं रहेगा तो आदमी पीछे चला जाएगा। एक जलता दीपक ही हजारों को रोशनी दे सकता है। हमारे वेदों में भाग्य से भी श्रेष्ठ ज्ञान को कहा गया है, ऐसे में सभी विषयों का त्याग कर विद्या की प्राप्ति जरूर करनी चाहिए। वहीं अपने बच्चों को बचपन से ही व्यावहारिक जीवन की बातें जरूर सिखाएं ताकि वे संघर्ष कर सफलता हासिल कर सकें। यह बातें लॉर्ड बुद्धा के चेयरमैन डॉ धनंजय कुमार ने रविवार को ओबरा प्रखंड के भरुब रोड़ स्थित लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल के विज्ञान प्रदर्शनी और वार्षिकोत्सव समारोह में कही।
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ धनंजय कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर सर्वेश कुमार, अपर सत्र न्यायाधीश आरा कविंद्र कुमार सिंह, रांची हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविंद कुमार शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और दीप जलाकर किया। इसके बाद स्वागत गान और स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
लॉर्ड बुद्धा के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्वेश कुमार ने कहा कि
लॉर्ड बुद्धा विद्यालय की शाखा एक विजन के तहत औरंगाबाद जिले में हर जगह खोली गई है ताकि कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें। इस विद्यालय ने एजुकेशन क्रांति लाया है जिसका आज अन्य विद्यालय नकल कर आगे बढ़ रहे हैं और सभी लोग यह बात स्वीकार करते हैं। लॉर्ड बुद्धा ने ग्रामीण बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, यही वजह है कि लोग पटना छोड़कर अपने बच्चों को यहां पढ़ाने लाते हैं और गर्व से कहते हैं कि हमारा बच्चा यहां पड़ता है। विद्यालय में बच्चों को अनुशासन पूर्वक माहौल मिलता है लेकिन घर पर नहीं मिल पाता है। ऐसे में उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को एक सुंदर माहौल देने की अपील की और शिक्षा को सेकेंडरी नहीं प्राइमरी बनाने की बात कही ताकि हम हर घर से एक बच्चे को अधिकारी बना सकें।
विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी, ग्रीन सिटी, बैंक की लेजर सिक्योरिटी, वाटर सेविंग समेत अन्य तरह के मॉडल बनाए थे। इन सभी मॉडलों का अतिथियों ने बारी–बारी से निरीक्षण किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। वहीं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। बच्चों ने ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग आदि की प्रस्तुति से अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया।
मंच का संचालन संजीव कुमार ने किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य आर के सिंह, अवधेश शर्मा, रामनाथ शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार सोनी, प्रशासक इंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।