नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
छपरा (सारण)। सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के परसा में रविवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस हमले में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान संतोष राय, पिता विक्रमा राय, निवासी बिसाही के रूप में की गई है। वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिसाही के प्रधानाध्यापक थे और परसा बस व टेंपो स्टैंड के संचालक भी थे।
घटना उस समय हुई जब संतोष राय अपने एक सहयोगी के साथ कार से बाजार की ओर जा रहे थे। तभी परसा बाजार के समीप दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। गोली लगने से संतोष राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कांग्रेस राय, पिता परमा राय (निवासी – बिसाही) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल परसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही दरियापुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस को मौके से चार खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, परसा और दरियापुर थाना प्रभारी तथा सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की समीक्षा की।
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।