नवबिहार टाइम्स संवाददाता
ओबरा (औरंगाबाद)। ओबरा थाना के चपरी एफसीआई गोदाम के पास चपरी निवासी 33 वर्षीय अमृत राज की मौत डंफर की धक्के से गुरुवार को हो गई। बताया जाता है कि मृतक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेल से छुट्टी के बाद पत्नी शिक्षिका सोनम रितिका को लेकर स्कूटी से अपने घर चपरी लौट रहा था तभी यह घटना घटी। सोनम रितिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है जिन्होंने 12 अक्टूबर को योगदान लिया था। वह प्रतिदिन टेंपू से आती थी लेकिन आज वह अपने स्कूटी से पति के साथ लौट रही थी।
मृतक अमृत राज दिल्ली में किसी कंपनी मे काम करते थे। कुछ ही दिन पहले घर आए थे। ग्रामीणों की माने तो एफसीआई गोदाम के पास ट्रक की लंबी कतारे लगी थी जिसके कारण यह घटना घटी। मौके पर ओबरा पुलिस पहुंच गई और मामले को छानबीन कर रही है। मृतक को ऐसा कुचल दिया कि शव क्षत–विक्षत हो गया है। घटना के बाद मृतक के माता पिता का रो–रोकर बुरा हाल हो गया है।
थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। डंफर को जप्त कर लिया गया है। शिक्षिका सोनम रितिका को भी हल्का चोट लगा है।