विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस
दाउदनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्कार विद्या नवरतन चक में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह मनाया गया। इसका उद्घाटन संस्था के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता, समृद्धि एजुकेशनल सोशायटी की चेयरमैन मालती देवी, सीइओ आनंद प्रकाश, डिप्टी सीईओ इं. विद्यासागर, टेक्निकल एडवाइजर विनय प्रकाश, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार, एवं कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन मदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
तारिणी इंद्र गुरु ने मंत्रोच्चार किया. धमेंद्र कुमार एवं कंचन सिंह की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. इस दौरान सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता का जन्म दिवस भी मनाया गया और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सीएमडी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण करते हैं. जो भी बच्चे सफल नागरिक बने हैं उसमें शिक्षकों का अमूल्य योगदान है. सीईओ आनंद प्रकाश ने कहा कि शिक्षक वह दीपक हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों दूसरों को रास्ता दिखाते हैं. वे त्याग की प्रति मूर्ति होते हैं। पथ प्रदर्शक होते हैं। शिक्षकों को ज्ञान, शील और संस्कार से ओत-प्रोत होना चाहिए। शिक्षक वह सीढ़ी हैं, जिसके ऊपर चढ़कर समाज सफलता की ऊंचाइयों को छूता है. माता-पिता धरती पर जीवित ईश्वर हैं. जिन संतानों का सर माता-पिता के सामने झुकता है उनका दुनिया में सिर ऊंचा रहता है।
इस मौके पर गौरीशंकर प्रसाद के अलावा संस्कार विद्या,विद्या निकेतन, किड्ज वर्लड भखरुआं, किड्ज वर्ल्ड बाजार के प्राचार्य, डांस टीचर गोविंदा राज, अशोक कुमार गुप्ता, अजय कुमार, दिव्य प्रकाश, विनीता कश्यप, वाटिका सागर, कविता रानी, अनुकंपा प्रिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन प्रशासक संदीप कुमार तांती ने किया।