नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी में वित रहित शिक्षक कर्मचारियों का गुस्सा फुट पडा है और अब सडको पर उतर कर सरकार की शिक्षा नीति कि विरोध जता रहे है। दरअसल वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई के आवाहन पर मसौढ़ी में गुरुवार को बीरंची मोड पर वित्तरहित शिक्षा नीति का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस मौके पर बिहार सरकार से अनुदान के बदले वेतनमान एवं 2017 से 2024 तक 7 वर्षों के बकाया अनुदान राशि का एक मुशत भुगतान करने की मांग की गई। वहीं आक्रोशितों सरकार को चेतावनी दी की अगर मांग पुरी नही हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो सी पी मंडल ने की। इस कार्यक्रम में डा ब्रह्मानंद प्रसाद, डॉ योगेंद्र प्रसाद, प्रो प्रेमचंद लाल, प्रो दिवाकर प्रसाद, प्रो अशरफी, प्रो विजय कुमार अकेला, प्रो बिंदु भूषण प्रसाद, अवधेश कुमार, योगेंद्र प्रसाद, जगदीश प्रसाद, अशोक कुमार, नागेश्वर प्रसाद, शिव वचन प्रसाद, केदार प्रसाद, अनु कुमारी, पूनम देवी, सरोज कुमारी, सकलदीप यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामनरेश प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।