शव यात्रा में जुटे रंगकर्मी, पत्रकार एवं राजनेता
आरा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखने वाला जीवट, निर्भीक, बुलंद आवाज वाला ख्याति प्राप्त आरा जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामाकांत त्रिपाठी उर्फ रजनीश त्रिपाठी आज पंचतत्व में विलीन हो गए। रजनीश रंगकर्मी से पत्रकारिता जगत में कदम रखे थे। आज उनकी असामायिक मृत्यु से पूर रंगकर्मी जगत एवं पत्रकारिता जगत के लोग मर्माहत एवं निःशब्द है।
समकालीन तापमान मैगजीन से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले दैनिक अखबार आज के प्रभारी रजनीश त्रिपाठी को आज जिले के पत्रकारों, रंगकर्मियों एवं राजनेताओं द्वारा अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम बिदाई दी गई। कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे पत्रकार रजनीश का पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान निधन हो गया था। निधन के बाद पत्रकार रजनीश का शव उनके पैतृक निवास स्थानीय जेल रोड के चारखंबा गली लाया गया।
शव के आते ही जिले भर के सभी पत्रकार, रंगकर्मी एवं राजनेताओं ने उनके निवास पहुंच भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । सभी रंगकर्मी ,पत्रकार एवं राजनेता उनके शव यात्रा में शामिल हुए। गांगी मुक्ति धाम पर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजली अर्पित किया गया। इस मौके पर भोजपुर सांसद सुदामा प्रसाद भी शामिल हुए। दिवंगत पत्रकार को उनके इकलौते पुत्र ने नम आंखों से मुखाग्नि दी।
इस मौके पर गांगी मुक्तिधाम परिसर में उनके परिजनों के अलावा जिले के तमाम पत्रकार नरेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, सोनू कुमार, पंकज सुधांशु, पुष्कर पांडे, दीना मिश्रा, कृष्ण कुमार, शमशाद प्रेम, समीर अख्तर, निक्की, गौतम कुमार, मुकेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, नेहा गुप्ता, डब्लू कुमार, अजय सिन्हा, विजय शंकर ओझा, विजय कुमार पांडेय, कमलेश पांडेय, गौरव सिंह, शशि सिंह, जितेश कुमार अंबुज, आकाश, सोनू कुमार, अनिल सिंह के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।