नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव की रोजगार देने की बात महज जुमलेबाजी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस दिनों तक तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जनता को गुमराह करने वाले वादे करेंगे, लेकिन बिहार की जनता अब इनके छलावे में आने वाली नहीं है।
भागलपुर स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जायसवाल ने कहा कि दोनों नेता सिर्फ भाषणों से सपने बेच रहे हैं, जबकि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गारंटी पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद से यह स्पष्ट है कि महागठबंधन के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। जनता जान चुकी है कि दोनों दल सिर्फ सत्ता के लिए एकजुट हुए हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दोहराया कि एनडीए का नारा “2025 से 2030 — फिर से नीतीश” है और इसमें कोई भ्रम नहीं है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही है और आगामी कार्यकाल में भी वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे।
जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समस्तीपुर जाकर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के परिवार से मिलकर उनका सम्मान किया, जबकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जननायक की उपाधि को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून का राज है और विकास की रफ्तार तेज हुई है। विपक्ष राज्य को फिर से अराजकता की ओर धकेलना चाहता है, लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी।
इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे और जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद थे।