नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का सातवां चरण 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान वे 20 जनवरी को औरंगाबाद जिले में आएंगे।
इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने एक पत्र जारी कर बताया है कि तेजस्वी प्रसाद यादव 15 जनवरी को जहानाबाद एवं अरवल, 16 जनवरी को गया, गया महानगर एवं संगठन जिला टेकारी, 20 जनवरी को औरंगाबाद, 21 जनवरी को रोहतास और 22 जनवरी को भोजपुर जिले में जाएंगे।
ऐसे में उक्त सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रधान महासचिव कार्यक्रम की सफलता हेतु पार्टी कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए मार्गदर्शन के अनुरूप तैयारी करें। वहीं कार्यक्रम स्थल का चयन कर प्रदेश राजद कार्यालय पटना को सूचित करें।