सागर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर कस्बे में रविवार की सुबह एक पुरानी मंदिर की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर नौ बच्चों की मौत हो गई है, वहीं कुछ बच्चे घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। सभी मृत बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच की है।
जानकारी के अनुसार उक्त जगह पर रात से ही तेज बारिश हो रही थी जिसके कारण ही मंदिर की दीवार भरभराकर गिर गई। जिस समय यह घटना घटी उस समय मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम सावन माह के उपलक्ष्य में किया जा रहा था। इसके कारण वहां काफी भीड़ थी।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि घटनास्थल से सारा मलबा हटा दिया गया है। इस घटना में 9 बच्चों की मौत हुई है जबकि कुछ बच्चे घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।