नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ऑन सोन। नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज सोन नदी शेरशाही पुल पर गुरूवार की सुबह एक 28 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ला निवासी धनंजय चौधरी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक बुधवार देर शाम घर से निकला था। वह मुल रूप से नासरीगंज थाना क्षेत्र के पड़ुरी गांव का रहने वाले देवानंद चौधरी का पुत्र है। वर्तमान में अपने स्वजनों के साथ शिवगंज मुहल्ला में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करने का काम करता था।
थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस को यह सूचना मिली कि सोन नदी शेरशाही पुल के किनारे एक युवक का शव पड़ा है। बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह का जख्म का निशान नही है। पुलिस मामले की जांच रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। एएसपी कोटा किरण कुमार घटनास्थल पर पहुंच स्वजनो से पूछताछ कर रहे है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एसएफएल प्रभारी प्रभात कुमार के द्वारा गहन रूप से जांच-पड़ताल किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया। स्वजन इसकी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।