नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव के पास एनएच 139 पर शुक्रवार को एक हाइवा की चपेट में आने से सड़सा निवासी कमलेश ठाकुर के इकलौते पुत्र 13 वर्षीय आयुष कुमार की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में उसकी छोटी बहन सलोनी कुमारी घायल हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों की चीख–पुकार शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों भाई–बहन ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे तभी हाइवा ने टक्कर मार दी। इधर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
विदित हो कि एनएच 139 पर हाइवा के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं और उसमें किसी न किसी व्यक्ति की जान चली जा रही है। स्थानीय लोग और नेता इसे फोरलेन बनाने की मांग कई सालों से कर रहे हैं लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।