नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। वाहन चेकिंग के दौरान कादिरगंज पुलिस ने एक बोलेरो पर सवार पांच युवको को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक बच्चा 16 साल का है, यह सभी गिरफ्तार आरोपी घोसी थाना क्षेत्र के मोकम बीघा गांव के रहने वाले हैं जो घोसी से नौबतपुर अपने दोस्त की शादी में बाराती बनकर जा रहे थे। होली पर्व को लेकर चल रहे जांच अभियान के दौरान कादिरगंज थाने ने धर दबोचा है।
कादिरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि बोलेरो पर सवार कुल पांच युवकों में से एक नाबालिक है जिनके पास एक देसी कट्टा के साथ उन्हें जप्त किया गया है। बोलोरो गाड़ी उसके बहनोई का है, लेकिन अभी तक गाड़ी का कागज विग्रह नहीं दिखा पाया वह भी सस्पेक्ट है। सभी गिरफ्तार युवक लफंगा टाइप के हैं। गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण कुमार पिता धूरी राय, आयुष कुमार पिता सतीश प्रसाद, अभिषेक कुमार पिता शिव शंकर यादव, नीरज कुमार पिता राजनंद यादव सभी आरोपी मोकम बीघा निवासी हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खांखला जा रहा है, अन्य सभी चीजों की जांच पड़ताल की जा रही है।