नवबिहार टाइम्स संवाददाता
तिलौथू। ट्रक मालिक को खुद ही अपना ट्रक चोरी करने और उस पर लदे 34 टन सरिया को बेचकर रातों रात अमीर बन जाने की सोंच को पुलिस ने अपने सूझ बूझ से बेनक़ाब किया है। 24 घंटे में मामले का उद्भेदन कर एएसपी डेहरी कोटा किरण कुमार द्वारा अमझोर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार अमझोर थानांतर्गत ग्राम पड़रिया निवासी लाल बाबू शर्मा पिता जगदयाल शर्मा ट्रक मालिक को 34 टन सरिया उड़ीसा से लोड कर गुवाहाटी जाना था। इसके बाद अज्ञात चोर द्वारा सरिया लोड ट्रक को चोरी का लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वाहन स्वामी लालबाबू शर्मा द्वारा अपने सहयोगी निशांत कुमार उर्फ़ बिट्टू के सहयोग से सुभाष कुमार अलका ट्रेडर्स महाराजगंज को यह सरिया बेचे जाने और ट्रक को धनबाद में सड़क किनारे छुपा देने की बात स्वीकार किया गया।
पुलिस ने ट्रक मालिक लाल बाबू शर्मा के घर से 50000 रुपए, 34 टन सरिया, एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। ट्रक मालिक अभियुक्त लालबाबू शर्मा उम्र 34 वर्ष वेदर जगदीश शर्मा सकीं पड़रिया, सुभाष कुमार उम्र 28 वर्ष पेदर कामेश्वर चौधरी ग्राम महाराजगंज और निशांत कुमार उर्फ़ बिट्टू पिता सुरेंद्र प्रसाद ग्राम सुकहरा डिहरी शामिल हैं।
एएसपी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि इस कांड के उद्वेदन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सर्किल इंस्पेक्टर रितेश कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष श्याम कुमार, एसआइ पूनम कुमारी, एसआइ राजीव कुमार, एसआइ गणेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को जिनकी इसमें भूमिका रही है, सम्मानित किया जाएगा।