नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह ने प्रेस बयान जारी कर राहुल गांधी के हिंसक आचरण की निंदा करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। कहा कि राहुल गांधी जी बताओ यह आज आपने कौन सी दुकान खोली मोहब्बत की या नफरत की? आपके पुरखों ने देश के टुकड़े इसीलिए कर दिए थे कि हिंसक आतंकी मुस्लिम लीग के साथ देश में भी रहा जा सकता है। आज आप किस रास्ते पर किस विचारधारा के साथ हो। आतंकियों अलगाववादियों के हिंसा के प्रवृति के साथ देश ने आपका असली चेहरा देखा है।
आपके पुरखे पंडित नेहरू जी डॉ अंबेडकर के विरोधी थे क्योंकि डॉ अंबेडकर अखंड भारत के समर्थ थे और पंडित नेहरू खंडित भारत के। डॉ अंबेडकर ने आपके परनानू के देश विरोधी नीतियों पर साफ कहा था कि यदि धर्म के आधार पर देश के टुकड़े किए हो तो उसका पूरी तरह पालन करो, नहीं तो देश में दंगे होते रहेंगे और दंगों के सबसे ज्यादा शिकार कमजोर दलित वर्ग के लोग होंगे।
पश्चिम बंगाल और केरल में हो रही हिंसा पर आपकी जबान नहीं खुलती। हम मांग करते हैं ऐसे हिंसक अशिष्ट, लोकतंत्र विरोधी राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त की जाए। देश की जनता से अपील है कि इस घटना पर भर्त्सना तो करे ही अराजकता को प्रश्रय देने वाली कांग्रेस को पूरी तरह से देश के जनमत से मुक्त किया जाए। कांग्रेस मुक्त भारत आज समय की मांग है। कल के अपने भाषण में गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ भी कहे हैं वह सत्य और ऐतिहासिक सत्य है जिससे कांग्रेस बेनकाब हुई है उसके बौखलाहट में पागल हो रही है।